ऋषिकेशचुनाव

ऋषिकेश में ‘आप’ को मिल रहा है ‘जनसमर्थन’

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी राजे सिंह नेगी और कार्यकर्ताओं ने किया जनसंपर्क

Rishikesh Assembly Election 2022: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ. राजे सिंह नेगी का प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। आज नेगी ने जहां कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के कई हिस्सों में जनसंपर्क कर वोट अपील की। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं की टीमों ने ग्रामीण क्षेत्रों में समूह में ऋषिकेश के विकास के लिए आप के पक्ष में वोट मांगा।

शनिवार को आप प्रत्याशी डॉ. राजे नेगी ने शांतिनगर, रेलवे रोड में में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया। वहीं आप के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में रैलियों के जरिए पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। नेगी ने कहा कि उन्हें क्षेत्र में व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। लोग भाजपा और कांग्रेस से असंतुष्ट होकर नए विकल्प का स्वागत कर रहे हैं।

शनिवार को क्षेत्र में जिस तरह से राजे नेगी को लोगों का रिस्पॉन्स मिला, उससे साफ है कि आप पार्टी का प्रचार अभियान भी जोर पकड़ चुका है। कई जगहों पर नुक्कड़ सभाओ में नेगी ने कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या क्षेत्रवासियों के लिए मुसीबत साबित हो रही है। जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी आदि की समस्याएं आज भी जस की तस है।

नेगी ने कहा कि जनता दिल्ली का विकास देखकर लोग आम आदमी पार्टी पर भरोसा कर रहे हैं। वह भी चाहते हैं कि व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। कहा कि इसबार के चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता के समर्थन से ऋषिकेश और उत्तराखंड में झूठे वायदे करने वालों को खदेड़ कर रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button