Rishikesh: रामा पैलैस में शुक्रवार से देखें गढ़वाली फिल्म ‘अजाण’
गढ़वाल महासभा के कार्यालय में फिल्म का पोस्टर लोकार्पित
New Garhwali Film : ऋषिकेश। गढ़वाली भाषा की पहली सस्पेंस और थ्रीलर फिल्म ‘अजाण’ शुक्रवार (09 अगस्त) से ऋषिकेश मे प्रदर्शित होंगी। आज फिल्म के पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
मंगलवार को दूनमार्ग स्थित अंतर्राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय मे गढ़वाली फीचर फिल्म ‘अजाण’ का पोस्टर महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, निर्माता कुंवर राम नेगी, समाजसेवी उत्तम सिंह असवाल ने किया। निर्माता के राम नेगी ने बताया कि फिल्म शुक्रवार से ऋषिकेश के रामा पैलेस मे रोजाना सुबह 11 बजे एक शो प्रदर्शित किया जाएगा।
डॉ. राजे सिंह नेगी ने बताया कि फिल्म का कथानक पहाड़ी लोगों की ईमानदारी और अपराध शून्य समाज को दर्शाती है। कहानी एक आईबी अधिकारी राम सिंह नेगी के इर्द गिर्द बुनी गई है। कई साल बाद गांव आने पर उसका सामना एक टूरिस्ट युवती की हत्या के आरोप में गांव के दो युवकों की गिरफ्तारी का घटनाक्रम से होता है। फिर शुरू होती है इन्वेस्टिगेशन की एक रोमांचक कहानी जो सस्पेंस व थ्रिल का अहसास कराती है।
निर्माता के राम नेगी ने बताया कि फिल्म का निर्देशन अनुज जोशी ने किया है। कलाकारों में अभिषेक मैंदोला, जितेंद्र पंवार, गोकुल सिंह पंवार, धर्मेन्द्र चौहान शामिल हैं। सह निर्माता आशा नेगी, संगीत संजय कुमोला, गायन नरेंद्र नेगी, प्रीतम भरतवाण, जितेंद्र पंवार, अमित खरे, अंजलि खरे, प्रीति काला, कैमरामेन राजेश रतुड़ी, कोरियोग्राफर अवनीश रावत, प्रोडक्शन विजय बी शर्मा, मेकअप शिवेंद्र रावत का है।