
ऋषिकेश। वैदिक ब्राह्मण महासभा के द्विवर्षीय चुनाव में आम सहमति से मणिराम पैन्यूली को अध्यक्ष और महेश चमोली को महामंत्री चुना गया। इस दौरान निर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक ब्राह्मणों के हित और गो गंगा गायत्री की रक्षा के लिए कार्य करने की बात कही।
शुक्रवार को शंकराचार्य आश्रम दंडीवाडा मायाकुण्ड स्थित संस्था के कार्यालय में निर्वाचन मंडल के देखरेख में महासभा का द्विवर्षीय चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से आचार्य मणिराम पैन्यूली को अध्यक्ष, शिवस्वरूप नौटियाल व जगमोहन मिश्रा को उपाध्यक्ष, महेश चमोली को महामन्त्री, महावीर सिलस्वाल को उपमंत्री, शिवप्रसाद सेमवाल को कोषाध्यक्ष, डॉ. जनार्दन कैरवान को प्रवक्ता, कैलाश नौटियाल को प्रचार मंत्री और मनोज चमोली को संगठन मंत्री के पदों पर चुना गया।
निर्वाचन मंडल में केश्वस्वरूप ब्रह्मचारी, राकेश बहुगुणा, राकेश लसियाल, हर्षमणि नौटियाल, ललित त्रिपाठी, जितेंद्र प्रसाद भट्ट शामिल थे। निर्वाचन के बाद अध्यक्ष मणिराम पैन्यूली ने कहा कि वैदिक ब्राह्मणों के हितों के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही गो, गंगा व गायत्री की रक्षा करना महासभा का कर्तव्य होगा। कहा कि सभा मे ऋषिकेश के सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने के प्रयास किए जाएंगे।
मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष गंगाराम व्यास, भवानी कालोनी, मुकुन्द उपाध्याय, उमादत्त अंथवाल, नागेंद्र भद्री, जगदीश जोशी, मोहन भट्ट, जमुना कालोनी, नरेन्द्र सकलानी, देवेंद्र उनियाल, विजय कोठियाल, मोहित भट्ट, भानु बंगवाल, दिनेश तिवारी, कमल डिमरी आदि मौजूद रहे।