
Rishikesh Assembly: योगनगरी के व्यापारियों के साथ बैठक कर कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने कांग्रेस के पक्ष में समर्थनी की अपील की। कहा कि भाजपा की सरकार में प्रदेश में व्यापारियों की सबसे अधिक उपेक्षा की गई। कांग्रेस की सरकार आने पर पहले की तरह व्यापारियों को समुचित सम्मान देने के साथ ही उनके हितों को भी सुरक्षित किया जाएगा।
रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला की नगर उद्योग व्यापार महासंघ से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान व्यापारियों ने मौजूदा समय में व्यवसायिक समस्याओं का जिक्र किया। साथ ही व्यवसायियों के प्रति वर्तमान सरकार की उपेक्षित नीति को सामने रखा।
इसबीच रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश के कारोबारी सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुए हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में न सिर्फ व्यापारियों के मान सम्मान का ध्यान रखा गया, बल्कि उन्हें व्यापार के लिए भयुमुक्त वातावरण देने के प्रयास भी हुए। जबकि मौजूदा समय में भाजपा के शासनकाल में व्यापारी सबसे अधिक परेशान हैं।
रमोला ने व्यापारियों को प्रदेश और देश की आर्थिक रीड बताते हुए कहा कि उनके द्वारा अच्छे और बुरे समय में समाज की सेवा की गई। सरकार के राजस्व में भी उनका बड़ा योगदान रहता है। कहा कि पिछले 5 में साल में भाजपा सरकार ने उनके हितों के मद्देनजर कोई योजना नहीं बनाई।
बैठक में क्षेत्र के व्यापारियों ने एकमत से कांग्रेस प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला को समर्थन देने का आह्वान किया। मौके पर वरिष्ठ व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल, सूरज गुलाटी, मनोज कालरा, दीपक बंसल, अजय गर्ग, विवेक वर्मा, अनिल पंवार, ललित सक्सेना, मदन नागपाल, चंद्रमोहन नारंग, बूटा सिंह, महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल, पंकज अरोरा, संजय पंवार आदि मौजूद थे।