Student Union Elections 2024 : ऋषिकेश। छात्रसंघ चुनाव को लेकर तीर्थनगरी में भी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में चुनाव के मद्देनजर छात्र संगठन एबीवीपी से जुड़ी रही संजना गुप्ता, पीयूष गुप्ता और वंदेमातरम ग्रुप के छात्रसंघ महासचिव राहुल गौतम ने समर्थकों के साथ एनएसयूआई को ज्वाइन किया।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह ने एनएसयूआई से जुडे़ सदस्यों का स्वागत किया। कहा कि छात्रसंघ चुनाव और नगर निगम चुनाव में सभी मिलकर संगठन की जीत को सुनिश्चित करेंगे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला, संजय गुप्ता, दीप शर्मा ने कहा कि छात्रसंघ राजनीतिक जीवन की पहली सीढ़ी होती है। इस पड़ाव पर सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे तो डिग्री कॉलेज में सभी सीटों पर एनएसयूआई की जीत सुनिश्चित है। छात्रसंघ चुनाव संयोजक राकेश अग्रवाल, शैलेंद्र बिष्ट ने कहा कि अन्य छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों का एनएसयूआई में आना संगठन को चुनाव में मजबूत करेगा।
मौके पर ललित मोहन मिश्रा, हिमांशु जाटव, सनी प्रजापति, अंशुल रावत, अभिनव मलिक, अखिल गुलियाल, वैभव रावत, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, विवेक तिवारी, सूरत सिंह कोहली, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, सहदेव राठौर, राजेंद्र कोठारी, मधु जोशी, रेनू नेगी, सरोजिनी थपलियाल, लाजवंती भंडारी, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा, मानसी सती आदि मौजूद रहे।