चुनावसियासत

केदारनाथ उपचुनावः तारीख का ऐलान, कैंडिडेट्स का इंतजार

Kedarnath By Election 2024 : केदारनाथ उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। उपचुनाव की अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी। इसके साथ ही प्रमुख राजनीतिक दलों भाजपा और कांग्रेस भी चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने को लगभग तैयार हैं। कांग्रेस जहां केदारनाथ में भी बदरीनाथ उपचुनाव की कामयाबी को दोहराना चाहेगी, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा के लिए केदारनाथ सीट प्रतिष्ठा का सवाल बताई जा रही है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को देश के अन्य राज्यों में उपचुनाव के साथ ही केदारनाथ विधानसभा सीट पर भी मतदान की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक केदारनाथ उपचुनाव की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को अधिसूचना के साथ ही लागू हो जाएगी। संभावित प्रत्याशी 29 अक्टूबर तक नामांकन करा सकेंगे। जबकि 04 नवंबर को नाम वापसी तारीख तय की गई है। 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किया जाएगा।

उधर, केदारनाथ उपचुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही इस सीट के लिए सियासी सरगर्मियां शुरू हो गई थी। इस सीट पर प्रमुख प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा के ही आमने-सामने रहने की संभावना है। दोनों ही दलों ने भले ही प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि पार्टियों में मंथन लगभग पूरा हो चुका है।

भाजपा में जहां दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत और पूर्व विधायक आशा नौटियाल के नामों पर खासी चर्चा है। जबकि कांग्रेस क्या एकबार फिर पूर्व विधायक मनोज रावत पर दांव खेलेगी या किसी नए चेहरे को मैदान में उतारेगी, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा।

हालांकि भाजपा के लिए जहां केदारनाथ सीट को बचाना चुनौती रहेगी, वहीं बदरीनाथ और मंगलौर उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस बेहद उत्साहित है। इसके अलावा उम्मीद है कि केदारनाथ सीट पर यूकेडी भी चुनाव मैदान में उतर सकती है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button