Hariyali Teej: ऋषिकेश। ग्रामसभा श्यामपुर में पहाड़ी भुली ग्राम संगठन खदरी की ओर से हरियाली तीज के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में ममता भंडारी तीज क्वीन चुनी गई। इस दौरान महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम और मनोरंजक खेलों से कार्यक्रम को यादगार बनाया।
सोमवार को हरियाली तीज पर आयोजित कार्यक्रम का ग्रामप्रधान खदरी संगीता थपलियाल और बीडीसी श्यामपुर विजयलक्ष्मी पंवार ने विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने महिलाओं को तीज के आयोजन के लिए बधाई दी। इसके बाद मोहिनी, शिवांश, राधे-राधे, गंगा, दुर्गा शक्ति, राजराजेश्वरी, नया सवेरा और वैष्णवी स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने गीत संगीत की प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं महिलाओं ने मनोरंजक खेलों का लुत्फ उठाया।
कार्यक्रम में परंपरा के अनुसार तीज क्वीन का चयन किया गया। अतिथियों ने ममता भंडारी को तीज क्वीन का ताज पहनाया। आखिरी में संगठन अध्यक्ष बीना भट्ट ने प्रतिभागी महिलाओं का सहयोग के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर सीता चौहान, शशि जेठूडी, मंजु नेगी, अर्चना भट्ट, बबिता नेगी, मीना पंवार, मंजू गुसाईं, प्रियंका रावत, ममता नेगी, मंजीत पटवाल आदि मौजूद रहे।