काम की खबरः …तो बैंकों में इस महीने 18 दिन अवकाश !

Bank Holidays: इस महीने आपके बैंकों से संबंधित जो भी काम हों, उससे पहले बैंक हॉली-डे की लिस्ट जरूर चेक कर लें। रिजर्व बैंक की सूची के अनुसार अगस्त महीने में 18 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से इसमें कुछ परिवर्तन भी संभव है।
बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश में बैंक के अवकाश की सूची तैयार करता है। जिसके मुताबिक अगस्त महीने में कुल 18 बैंक हॉली-डे हैं। यानि कि अगस्त महीने में देश में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। लिहाजा, महीने के शेष दिनों में ही अपने बैंक के काम को निपटा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि अगस्त महीने में मुहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी, और गणेश चतुर्थी त्योहारों के दिनों में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके अलावा हर महीने की तरह अगस्त में भी दूसरे और चौथे शनिवार के दिन साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।
साप्ताहिक अवकाश और पर्व त्योहारों की छुट्टियों को जोड़ दें तो अगस्त महीने में 18 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि अलग-अलग राज्यों में बैंकों में स्थानीयता के आधार पर कुछ परिवर्तन भी हो सकते हैं।