लोगों की मुसीबत बना सीवरेज का धीमा निर्माण
कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के सर्वहारानगर भ्रमण में सामने आई समस्या

ऋषिकेश (शिखर हिमालय डेस्क)। नगर निगम अंतर्गत सर्व्रहारानगर काले की ढाल क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट का धीमा निर्माण स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। एक तरफ रास्ते खुदे पड़े हैं, तो दूसरी तरफ गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिसके चलते लोगों को बीमारी के साथ ही हर समय दुर्घटना का भय बना हुआ है।
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह समस्या सामने आई। खरोला ने बताया कि बीते दो साल से क्षेत्र में सीवरेज ट्रीटमेंट के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए तमाम रास्ते खुदे हुए हैं। क्षेत्र की सीवर लाइनों को मेन लाइन से कनेक्ट नहीं करने के कारण सड़कों पर जमा गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।
बताया कि सड़कें टूटी होने से भी हर वक्त स्थानीय लोगों को हादसे का भय बना रहता है। बावजूद इसके सरकार का कोई भी प्रतिनिधि लोगों की परेशानी को जानने तक को क्षेत्र में नहीं आया है।
खरोला ने कहा कि सर्वहारानगर की तरह ही विधानसभा क्षेत्र में भी सड़कों का बुरा हाल है। वीआईपी के आगमन पर भी सिर्फ पैबंद लगाकर काम चलाया जा रहा है।
जनससमयाओं को सुनने के दौरान दीपक धमांदा, जितेंद्र यादव, शैलेंद्र गुप्ता, रामबदन, अलगू शंकर, रवि पाल, गोरखनाथ यादव, रामकुमार कश्यप, विजय गोस्वामी, रमेश, शेखर यादव आदि मौजूद थे।