
ऋषिकेश (शिखर हिमालय डेस्क)। भोगपुर में संत निरंकारी मंडल की ओर से आहूत रक्तदान शिविर में 103 लोगों ने महादान किया। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल की हेल्थ टीम ने सहयोग किया।
रविवार को भोगपुर स्थित निरंकारी भवन में मिशन की मसूरी जोन के इंचार्ज हरभजन सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 161 महात्माओं द्वारा पंजीकरण कराया गया। जिनमें से 103 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त के संकलन के लिए हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट की टीम में डॉ. यशस्वी धीमान, भावना अधिकारी, केसी जोशी, केविन गर्ग मोहम्मद आरिफ, दर्शन पैन्यूली, सतीश पाल, नरेश, जगत विश्वास ने प्रतिभाग किया।
वहीं, शिविर के आयोजन में संत निरंकारी मिशन से जयपाल भंडारी मुखी सत्संग भवन ब्रांच भोगपुर, दिलबर सिंह पंवार क्षेत्रीय संचालक देहरादून क्षेत्र, धर्मेंद्र पयाल ज्ञान प्रचारक,कृष्णानंद खंडूरी, मधु रावत, नीरज कुमार, जगत सिंह पुंडीर, अर्जुन सिंह पुंडीर, तेज सिंह भंडारी, कुर्ती रमोला, सुखपाल सिंह मनवाल, पारस शर्मा, राजेश पुंडीर, मिथिलेश पुंडीर, राखी रावत आदि मौजूद रहे।