ऋषिकेश। उत्तराखंड में लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में मतदाआतों के लिए मुनिकीरेती में कुछ खास इंतजाम किए गए थे। उनके लिए यहां रेड कारपेट बिछाई गई।
प्रदेश में पहली बार यह अनोखा काम टिहरी प्रशासन ने किया। टिहरी प्रशासन ने वोटर्स के इस्तकबाल और उन्हें मतदान के दौरान कुछ अच्छा फील देने के उद्देश्य से पूर्णानंद पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र पर ऐसे ही कई इंतजाम किए।
यहां वोटिंग के लिए प्रोत्साहन को सेल्फी प्वाइंट और आकर्षक कटआउट भी लगाए गए। मतदान के बाद वोटर्स ने इन प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। यहीं नहीं केंद्र में पहले मतदाता का निर्वाचन कर्मियों ने फूलों से स्वागत भी किया।