उत्तराखंडऋषिकेशचुनाव

ऋषिकेशः मतदान निर्विध्न संपन्न, 61.58 फीसद पड़ा वोट

12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद, प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ी

Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव को लेकिन ऋषिकेश के 180 बूथों पर मतदान निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। दिनभर में कुछ जगहों पर छिटपुट कहासुनी की घटनाओं के अलावा वोटिंग शांतिपूर्ण रही। शाम छह बज के बाद तक चले मतदान के बाद आए आंकड़ों के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र के 180 बूथों पर कुल 61.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। जिसके बाद पोलिंग पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील कर स्ट्रान्ग रूम रायपुर के लिए रवाना हो गए।

सोमवार को विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन का इंतजार वोटर्स के साथ ही उम्मीदवार को भी था। आज वोटिंग के दिन सुबह से शाम तक मतदाता पोलिंग बूथों बड़ी संख्या में पहुंचे। चुनाव के इस महापर्व को लेकर उनके गजब का उत्साह भी दिखा। शाम छह बजे के बाद तक कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी रही। विधानसभा में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे के बाद तक कुल 61.58 प्रतिशत मतदान हुआ।

कोरोना महामारी के साये के बावाजूद बूथों पर ठीकठाक भीड़भाड़ रही। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदान कुल प्रतिशत 61.58 रहा। आज सोमवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। 9 बजे मतदान की तेजी महज 5 प्रतिशत रही। जबकि 11 बजे मतदान 19.53 फीसदी रहा। दोपहर एक बजे यह आंकड़ा 34.94 तक पहुंच गया। तीन बजे वोटिंग प्रतिशत 45.39 पहुंचा और शाम पांच बजे 57.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

जबकि शाम छह बजे तक 61.58 प्रतिशत मतदान हुआ। इसबीच वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह तो नजर आया, लेकिन बीते चुनावों की तरह इसबार प्रत्याशी के बस्तों में न वह भीड़ नजर आई और न ही समर्थकों व कार्यकर्ताओं में खास जोश दिखा। पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मी भी शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के कुल 180 पोलिंग बूथों पर सतर्क नजर आए।

खास बात कि विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिससे ड्यूटी पर तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी राहत की सांस ली। बता दें कि, विधानसभा क्षेत्र में 180 पोलिंग बूथों में से 24 संवेदनशील थे। कुल पुरूष मतदाता 87452, महिला 80468 और ट्रांसजेंडर 4 वोटर हैं। जिनमें से 61.58 फीसदी ने ही अपने मताधिकार प्रयोग किया।

कैंडिडेट के भाग्य तय, धड़कनें बढ़ी
विधानसभा चुनाव के तहत ऋषिकेश सीट पर भी सोमवार को मतदान प्रक्रिया जैसे ही संपन्न होते ही राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ गई। उम्मीदवारों की किस्मत अब ईवीएम मशीन में कैद है, जोकि 10 मार्च को परिणाम के दिन खुलेगी। हालांकि, दावे भाजपा-कांग्रेस व अन्य से लेकर निर्दल भी जीत की कर रहे हैं, लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह 10 मार्च को भी साफ होगा।

ऋषिकेश में यह थे प्रत्याशी

कांग्रेस – जयेंद्र रमोला
भाजपा – प्रेमचंद अग्रवाल
आम आदमी पार्टी – डॉ. राजे सिहं नेगी
उत्तराखंड जनएकता पार्टी – कनक धनाई
उत्तराखंड क्रांति दल – मोहन सिंह असवाल
उत्तराखंड रक्षा मोर्चा – बबली देवी
उत्तराखंड जनता पार्टी – अनूप सिंह राणा
समाजवादी पार्टी – कदम सिंह बालियान
शिरोमणि अकाली दल – जगजीत सिंह
न्यायधर्म सभा – संजय श्रीवास्तव
निर्दलीय – ऊषा रावत
निर्दलीय – संदीप बस्नेत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button