Sanskrit Saptah: ऋषिकेश। संस्कृत सप्ताह के तहत आज मुनीश्वर वेदांग महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान संस्कृत भाषा को आमजन की भाषा बनाने के प्रयास करने पर जोर दिया गया।
महाविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रमों के तहत छात्रों ने संस्कृत श्लोक अंताक्षरी, गीता पाठ, गायन आदि की प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य डॉ..जनार्दन प्रसाद कैरवान ने कहा कि संस्कृत भाषा ही पूरे देश को एक सूत्र में बांध सकती है। राज्य की इस द्वितीय राज्यभाषा का संरक्षण जरूरी है। कहा कि राज्य सरकारों को सिर्फ विकास की घोषणाओं में शामिल करने की बजाए संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए समुचित प्रयास करने चाहिए।
कार्यक्रम में जितेंद्र प्रसाद भट्ट, शंकरमणि भट्ट, सुरेश पंत, हितेश बहुगुणा, गुरुदेव सेमवाल, अजय शर्मा, अमन सेमवाल, अमित बमोला, रोहित पंत, दिव्यांशु काला आदि मौजूद थे।