उत्तराखंडऋषिकेशविविध

उपसूचना कार्यालय के लिए किया जाएगा प्रयासः प्रेमचंद

ऋषिकेश प्रेस क्लब प्रतिनिधियों ने काबीना मंत्री अग्रवाल से की मुलाकात

• बोले- उत्तराखंड के साथ ऋषिकेश मेरी प्राथमिकता में शामिल

ऋषिकेश। प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकारों ने कैबिनेट मिनिस्टर प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात के दौरान कुंभ क्षेत्र में उप सूचना कार्यालय खोले जाने की मांग की। इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि मंत्री के तौर पर उत्तराखंड के विकास की जिम्मेदारी के साथ ऋषिकेश उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है।

गुरुवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल ने हरिद्वार मार्ग स्थित आवास पर काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मुलाकात कर नए दायित्व के अग्रिम शुभकामनाएं दी। इसबीच पत्रकारों ने अग्रवाल से ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में उप सूचना कार्यालय खोले जाने की मांग की। उनहें बताया कि चारधाम यात्रा और इको टूरिज्म जोन के चलते ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला और आसपास क्षेत्र में वर्षभर सैलानियों और श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसलिए ऋषिकेश से जुड़े कुंभ मेला क्षेत्र में उप सूचना केंद्र की स्थापना जरूरी है। काबीना मंत्री ने कहा कि वह इस दिशा में निश्चित ही सार्थक प्रयास करेंगे।

वहीं अग्रवाल ने कहा कि काबीना मंत्री के रूप में उन्हें पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी निभानी है। ऋषिकेश की जनता ने उन्हें चार बार जनादेश दिया है। इसलिए ऋषिकेश उनकी प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि वह घोषणा नहीं करते बल्कि धरातल पर काम करने में विश्वास करते हैं। जो योजनाएं लंबित हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में प्रेस क्लब के संरक्षक अनिल शर्मा, विक्रम सिंह, हरीश तिवारी, अध्यक्ष आशीष डोभाल, महामंत्री दुर्गा नौटियाल आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button