Uttarakhand Cabinet: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की दृष्टिपत्र के आधार पर राज्य की विकास की दिशा तय करेगी। पहली कैबिनेट शुरू होने से ठीक पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सीएम को पार्टी का दृष्टिपत्र सौंपा। साथ ही उनसे दृष्टिपत्र और चुनाव में किए गए वायदों को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का आग्रह भी किया।
गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शुरू कैबिनेट बैठक में शामिल मंत्रियों की मौजूदगी में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने सीएम को दृष्टिपत्र सौंपा। कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने भाजपा और पार्टी के दृष्टिपत्र पर भरोसा कर बहुमत दिया है। निश्चित ही सरकार अगले पांच साल के दरमियान दृष्टिपत्र के वायदों को पूरा करने में खरा उतरेगी।
उन्होंने कहा कि युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे मंत्रिमंडल के सदस्य राज्य को तरक्की की दिशा मे ले जाने के लिए अधिक ऊर्जा से कार्य करेंगे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री श्री सुरेश भट्ट के अलावा काबीना मंत्री सतपाल महाराज, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ धन सिंह रावत, गणेश जोशी, रेखा आर्य, चंदनराम दास, सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे।