देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग समाप्त हो गई है। बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कानून लागू होने से पहले एक समिति इसका ड्राफ्ट तैयार करेगी। उसके बाद राज्य में इसे लागू किया जाएगा। धामी ने अन्य राज्यों से भी यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की अपील भी की है।
गुरुवार को कैबिनेट बैठक यूनिफॉर्म सिविल कोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने जनता के सामने यूनिफॉर्म सिविल कोड को उत्तराखंड में लागू करने का संकल्प लिया था। जिसे हमारी सरकार जल्द ही लागू करेगी।
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करने से पहले सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा। जिसका प्रस्ताव कैबिनेट में पास हो गया है। कैबिनेट ने समिति के गठन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया है। उन्होंने अन्य राज्यों से अपेक्षा की कि वहां भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किया जाए।
कैबिनेट में यूनिफॉर्म सिविल कोड के अलावा विधानसभा सत्र की तारीख भी तय की गई। 29 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र आरंभ होगा।
मंत्रिमंडल की बैठक में सतपाल महाराज, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, चंदन राम दास, सौरभ बहुगुणा मौजूद रहे।