Rishikesh: तीर्थनगरी के बाजारों में रात्रिकालीन सफाई का कार्य शुरू
ऋषिकेश : नगर निगम ने शहर के प्रमुख बाजारों में रात्रि में सफाई का काम शुरू कर दिया है। इससे पहले निगम रात्रि में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य भी शुरू कर चुका है।
नगर निगम प्रशासन स्वच्छता की दिशा में लगातार प्रयासरत है। निगम ने करीब तीन महीने पहले शहर क्षेत्र में रात के समय डोर टू डोर कूड़ा उठान काम शुरू किया था। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रात्रि में कूड़ा उठान की पहल कामयाब रही थी।
नेगी ने बताया कि अब बीते बुधवार की रात से शहर क्षेत्र में रात्रि सफाई की काम शुरू किया गया है। इसके तहत पर्यावरण मित्रों ने मेल मार्केट, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड और सब्जी मंडी में नाइट स्वीपिंग का कार्य किया गया। साथ ही कूड़े तत्काल वाहनों में भरवाकर निस्तारण के लिए भेजा गया।
नगर आयुक्त नेगी ने व्यापारियों और अन्य प्रतिष्ठान स्वामियों से दुकान में कूड़ादान रखने की अपील की है। जिसका कूड़ा क्षेत्र में आने वाले नगर निगम के वाहन को दें। कहा कि सड़क पर किसी भी दशा में कूड़ा न डालें, अन्यथा चालान की कार्यवाही की जाएगी।