बदरीनाथः नर नारायण जयंती उत्सव हर्षोल्लास संग संपन्न

बदरीनाथ। भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में दो दिवसीय नर नारायण जयंती उत्सव संपन्न हो गया। दूसरे दिन भगवान नर नारायण की विग्रह डोली पूरी क्षेत्र में लीलाढुंगी, बामणी गांव, अष्टाक्षरी क्षेत्र का चक्रमण कर वापस मंदिर में विराजित हुई।
शनिवार सुबह भगवान नर नारायण की विग्रह प्रतिमाएं डोली में विराजित होकर भगवान बदरीनाथ की लीला स्थली लीला ढुंगी पहुंची। अभिषेक, पूजा, हवन और भजन-कीर्तन के बाद डोली बामणी गांव स्थित मां नंदा मंदिर और फिर अष्टाक्षरी क्षेत्र होते हुए डोली वापस बदरीनाथ मंदिर पहुंची। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में विग्रह डोली के दर्शनों कर पुण्य अर्जित किया।
इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, पुजारी सुशील डिमरी, अमित बंदोलिया, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, भूपेंद्र रावत, अजय सती, राजदेव मेहता, कृपाल सनवाल, धनेश्वरी पंवार, सैफाली सनवाल, संगीता देवी, कुलानंद पंत, हरेंद्र कोठारी, अनसुया नौटियाल, दीपक सयाना, विकास सनवाल, हरीश बिष्ट, राहुल मैखुरी आदि मौजूद रहे।