महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने किया SOB ऑफिस का शुभारंभ

ऋषिकेश। इंदिरानगर में स्पेशल ओलंपिक भारत (SOB) कार्यालय का भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य और वरुण शर्मा ने विधिवत शुभारंभ किया। वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि स्पेशल बच्चों के लिए खेलों के विकास में एसओबी का खासा योगदान है।
रविवार को स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड के शुभारंभ पर भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य ने कहा कि स्पेशल बच्चों को सामान्य बच्चों की तरह ट्रीट किया जाना चाहिए। उनके साथ अलग तरह का व्यवहार उनके विकास को प्रभावित कर सकता है। कहा कि स्पेशल ओलंपिक भारत इस दिशा में खेलों में जरिए अच्छा प्रयास कर रहा है। इससे विशेष बच्चों का न सिर्फ आत्मविश्वास बढ़ रहा है, बल्कि उन्हें एक अलग पहचान भी मिल रही है।
कार्यक्रम के दौरान एसओबी के एरिया डायरेक्टर डीबीपीएस रावत बताया कि स्पेशल ओलंपिक भारत उत्तराखंड को पूर्व में उत्तरप्रदेश में ही रखा गया था। जिसके चलते उत्तराखंड के खिलाड़ियों की अक्सर अपेक्षा होती थी। उत्तराखंड अब अलग राज्य की हैसियत से एसओबी में प्रतिभाग करेगा। इससे खिलाडियों के लिए और अधिक अवसर बढ़ना तय है।
SOB स्पोर्ट्स डायरेक्टर जगदीश चौहान ने बताया कि स्पेशल बच्चों को स्केटिंग, वॉलीबॉल, नेटबॉल, टेबल टेनिस, क्रिकेट आदि खेलों के लिए तैयार कर रहे हैं। जिनके माध्यम से स्पेशल बच्चे अपनी अलग पहचान कायम कर सकेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजय बिष्ट, शशि राणा, भास्कर, मनमोहन असवाल, विजया, राजेश भट्ट, सुधीर राय, रंजन अंथवाल, संजय चौहान, अंकुर अग्रवाल, विमल आदि मौजूद रहे।