Rishikesh News : ऋषिकेश। त्रिवेणीघाट पर गंगा की उफनती जलधारा में बह रहे एक कांवड़ यात्री को जल पुलिस का हेड कांस्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचाया। जिस पर सकुशल युवक के साथियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की प्रशंसा की।
इनदिनों के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है। जिसके चलते पुलिस गंगा घाटों पर अतिरिक्त एहतियात बरत रही है। गंगा किनारों पर संवेदनशील जगहों पर जल पुलिस और एसओजी की टीमों को तैनात किया गया है।
रविवार को सुबह करीब 8 बजे त्रिवेणीघाट पर गश्त के दौरान एसओजी हेड कांस्टेबल कमल जोशी ने एक व्यक्ति गंगा की तेज धारा में बहता देखा, तो तत्काल जल पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद जल पुलिस के जवान जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने के लिए गंगा की उफनती धारा में कूद गए।
त्रिवेणीघाट से कुछ दूरी पर स्थित बहत्तर सीढ़ी घाट के करीब जल पुलिस के हेड कांस्टेबल हरीश गुंसाई ने बह रहे युवक को पकड़ कर किसी तरह किनारे लगाया। इसके बाद टीम सदस्यों ने रस्सी के सहारे सुरक्षित बचाए गए युवक को आस्था पथ पर बाहर निकाला।
युवक की पहचान गणेश कुमार (24) पुत्र जगदीश कुमार, निवासी ग्राम सिगौन थाना ईसानगर जिला छतरपुर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। युवक अपने साथियों के साथ कांवड़ यात्रा के लिए आया हुआ था।