Guldar Attacked Ranger: ऋषिकेश। मीरानगर स्थित एक घर में घुसे गुलदार ने वनरेंज अधिकारी को जख्मी कर दिया। रेंजर को उपचार के लिए एम्स ले जाया गया है। गुलदार के अभी भी आसपास के खेतों में छुपे होने की खबर है। वन विभाग की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
वन विभाग की ऋषिकेश रेंज को आज सुबह सूचना मिली कि मीरानगर स्थित एक घर में गुलदार घुस गया है। मौके पर पहुंची टीम ने आसपास के घरों में गुलदार की तलाश शुरू की। नंद किशोर त्यागी के घर में जैसे ही टीम के साथ रेंजर लाठी लेकर अंदर घुसे, गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया। जिसमें रेंजर ललितमोहन नेगी जख्मी हो गए। उनके मुहं और हाथ में जख्म बना है। उन्हें उपचार के लिए एम्स ले जाया गया।
गनीमत रही कि गुलदार के हमला बोलते ही आसपास मौजूद ने शोर मचाना शुरू कर दिया और गुलदार घबराकर भाग खड़ा हुआ। इसबीच लाठी डंडों के साथ विभागीय टीम और लोगां ने गुलदार का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया।
बताया जा रहा है कि गुलदार अभी भी आसपास के खेतों में ही छुपा है। जिसके चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन महकमे की टीम गुलदार की तलाश में जुटी है।