Uttarakhand: मुख्य सचिव ने किया हेमकुंड और बदरीनाथ का दौरा
यात्रा तैयारियों को लेकर की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश
जोशीमठ। मुख्य सचिव उत्तराखंड डॉ एसएस संधु ने हेमकुंड साहिब और घांघरिया का हवाई दौरा किया। गोविंदघाट से पुलना मोटर और पैदल मार्ग में जारी निर्माण के निरीक्षण के बाद विभागों की बैठक में यात्रा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने बदरीनाथ पहुंचकर मास्टर प्लान के तहत नई टाउनशिप के निर्माण कार्यों को देखा।
मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु गुरुवार को आसन्न यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गोविंदघाट पहुंचे। उन्होंने गोविंदघाट गुरुद्वारा में समीक्षा बैठक से पूर्व हेमकुंड साहिब और घांघरिया का हवाई दौरा कर हालात का जायजा लिया। समीक्षा बैठक में सीएस ने लोनिवि, बीआरओ, पीएमजीएसवाई, जलसंस्थान और वन विभाग के अधिकारियों को यात्रा की तैयारियों को समय से पहले पूरा करने को कहा।
इसके बाद मुख्य सचिव बदरीनाथ पहुंचे। उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण के साथ ही बीआरओ गेस्ट हाउस में निर्माण की समीक्षा की। अधिकारियों ने उन्हें प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को टाइमलाइन का ख्याल रखने को कहा गया। कहा कि कहा कि यह प्रधानमत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इसकी मानीटरिंग वे हर महीने स्वयं करेंगे। इसबीच अधिकारियों ने उन्हें नई टाउनशिप के काम के अगले सात-आठ महीने में पूरा होने की बात कही।
मौके पर पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर, डीएम चमोली हिमांशु खुराना, एसपी श्वेता चौबे, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा, एडीएम हेमंत वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, इंजीनियर धर्मेश गंगानी, मुख्य अभियंता अयाज अहमद आदि मौजूद रहे।