
• 14 को पंडित नेहरु के जन्मदिन पर गोष्ठी, इगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
• 15 को प्रभात फेरी, सफाई अभियान और सैनिकों का सम्मान
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत गांव गांव कांग्रेस अभियान के तहत 14 और 15 नवंबर को श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र में प्रवास करेंगे। इस दौरान वह प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों के बाबत कांग्रेसजनों ने बैठक की।
शुक्रवार को श्यामपुर में कांग्रेस की बैठक में महानगर, श्यामपुर और रायवाला इकाई के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आगमन, रात्रि प्रवास समेत प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। रावत 14 नवम्बर को ऋषिकेश पहुंचने के बाद अपराह्न 3 बजे देश के विकास में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरु के योगदान विषय पर प्रस्तावित विचार गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक राजपाल खरोला ने बताया कि हरदा 4 बजे शाम को इगास पर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद हरिपुर कला में रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवंबर सुबह 8 बजे क्षेत्रवासियों की भागीदारी के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में 10 बजे छिद्दरवाला में पूर्व सैनिको के सम्मान कार्यक्रम आयोजित होगा।
बताया कि रावत के दो दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर शिंह सजवाण और एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला को सौंपी गई है। साथ ही ग्राम सभाओं में स्वागत कमेअयों का गठन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान हरीश रावत विधानसभा चुनाव पर चर्चा के साथ कार्यकर्ताओं को दिशानिर्देश भी देंगे।
बैठक में मंडी समिति के पूर्व सभापति जय सिंह रावत, मधु सेमवाल, नगर अध्यक्ष विनय सास्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, विजयपाल सिंह रावत, बर्फ सिंह पोखरियाल, देवेन्द्र रावत, मनोज गुसाई, सतेन्द्र पंवार, ध्यान सिंह असवाल, गोकुल रमोला, प्रेमलाल शर्मा, केके थापा, गजेन्द्र विक्रम साही, खेम सिंह बिष्ट, पूरण चन्द्र रमोला, रवि राणा, रमेश रांगड़, गजेन्द्र खरोला, राजेंद्र गैरोला, देवेन्द्र बेलवाल आदि मौजूद थे।