
Uttarakhand Budget Session : गैरसैंण। उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन हंगामदार रहा। राज्यपाल ने हंगामे के बीच ही अभिभाषण पढ़ा। अभिभाषण शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू की। यहां तक कि विधायक वैल तक पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
मीडिया खबरों के मुताबिक भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में बजट सत्र की शुरूआत में राज्यपाल लेंफ्निंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने अभिभाषण शुरू किया। इसीबीज कांग्रेस के विधायक नारेबाजी करते हुए वैल में आ गए। हालांकि राज्यपाल ने इस हंगामे और प्रदर्शन के बीच अपना अभिभाषण पूरा किया। कांग्रेस विधायक भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच और अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने अभिभाषण पूरा होने के बाद सदन को मंगलवार अपराह्न 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। इसबीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रदर्शन को लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है। विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दे नहीं हैं।
सदन के बाहर भी हुए प्रदर्शन
गैरसैंण में बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा मार्च किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें जंगलचट्टी मालसी से आगे नहीं बढ़ने दिया। इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व सीएम हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल आदि मौजूद रहे। वहीं पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों ने भी ढोल नगाड़ों के साथ विधानसभा कूच किया। उन्हें भी जंगलचट्टी पर रोक लिया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक की भी खबर है।