रोड कनेक्टिविटी को लेकर DM से मिले ग्रामीण
हरिपुरकलां के ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने बताई समस्या, समाधान की मांग
रायवाला। हरिपुरकलां के ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रोड कनेक्टिविटी को लेकर डीएम देहरादून से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। बताया कि फ्लाईओवर के निर्माण और पुराने रास्तों को बंद कर दिए जाने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में बेवजह परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। उन्होंने डीएम से वैकल्पिक रास्ते की मांग की।
सोमवार को हरिपुरकलां के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान गीतांजली ज़खमोला की अगुवाई में जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। बताया कि मोतीचूर फ्लाईओवर बनने से ऋषिकेश और देहरादून से 35 हजार ग्रामीणों की रोड कनेक्टिविटी खत्म हो गई है।
उन्होंने बताया कि भूपतवाला से सप्तऋषि तक एक और फ्लाईओवर बनने के बाद ग्रामीणों को हरदिन ऋषिकेश व देहरादून आनेजाने के 8 से 10 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। उन्होंने मांग की कि कनेक्टीविटी समस्या का जल्द समाधान किया जाए, अन्यथा उन्हें आंदोलन वह बाध्य होंगे।
प्रधान गीतांजली जखमोला ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से दूरभाष पर वार्ता की गई। साथ ही हरिपुरकलां की कनेक्टीविटी के स्थायी समाधान निकालने के लिए आश्वस्त किया। बताया कि प्रतिनिधिमडल ने प्राधिकरण के परियोजना निदेशक से भी मुलाक़ात कर समस्या से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, सर्वदलीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय पोखरियाल, प्रेमलाल शर्मा, उपप्रधान मनोज शर्मा, ग्राम पंचायत सदस्य शिवानी गोस्वामी व दीपमाला, गणेश कुलियाल, अशोक रयाल, चंद्रकांता बेलवाल, राजेश लखेड़ा शामिल थे।