Rishikesh: कांग्रेसियों ने जयंती पर इंदिरा गांधी को किया याद

ऋषिकेश। कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर याद किया।
रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए सैकड़ो योजनाओं को धरातल पर प्रारम्भ किया। जिनमें आर्थिक सुधारों के साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, हरित क्रांति प्रमुख थे।
उन्होंने कहा कि सन् 1971 में इंदिरा के मजबूत इरादों के चलते पाकिस्तान दो हिस्सों में बंट कर बांग्लादेश अलग राष्ट्र बना। 1974 में पोखरण (राजस्थान) में परमाणु परीक्षण और 1967 में चीन के साथ सैन्य संघर्ष का इंदिरा गांधी ने नेतृत्व किया। उन्हें दुनिया आयरन लेडी के नाम जानती है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, पीसीसी मेंबर जयेन्द्र रमोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, सतीश शर्मा, ललित मोहन मिश्र, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, मधु मिश्रा, संजय भारद्वाज, राजेश शाह, रविंद्र भारद्वाज, राजेंद्र कोठारी, मनीष जाटव, हरि नेगी, अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।