Rishikesh: बार एसोसिएशन ने किए चुनाव अधिकारी नियुक्त

ऋषिकेश। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में वार्षिक लेखाजोखा पेश किया गया। इस अवसर पर प्रस्तावित चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी और उनके सहयोगी नियुक्त किए गए।
तहसील परिसर स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में अध्यक्ष पंचम सिंह मियां की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद वार्षिक चुनाव पर चर्चा के साथ ही चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए। जिसमें
चौधरी ओमकार सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी, राजीव खेड़ा को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया। जबकि नरेश शर्मा और राघवेंद्र भटनागर को सहयोगी के तौर पर नियुक्त किया गया।
बैठक में एसोसिएशन उपाध्यक्ष शरद कुमार, महासचिव कपिल शर्मा, सहसचिव नरेंद्र रांगड़, ऑडिटर प्रीती गर्ग भट्ट, लाइब्रेरियन पूजा बैलवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, शीशराम कंसवाल, सूरत सिंह रौतेला, राजेश अग्रवाल, पीडी त्यागी, विपुल शर्मा, दीपक लोहानी, राज कौशिक, राजेश पैन्यूली, सुनील नवानी, अजय ठाकुर, अमित कुमार वत्स, संजीव पाण्डेय, खुशहाल सिंह कलुडा, भूपेंद्र कुकरेती, भूपेंद्र शर्मा, पुष्कर बंगवाल, अजय सिंह वर्मा, अमरदीप, आरती मित्तल, अंजू आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।