Rishikesh: कांग्रेसियों ने बड़ी सब्जी मंडी में किया प्रदर्शन

ऋषिकेश। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फल और सब्जियों की बेतहाशा बढ़ती कीमतों को लेकर कृषि उत्पादन मंडी समिति में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सूबे के कृषि मंत्री गणेश जोशी को सचिव मंडी समिति के मार्फत ज्ञापन भेजा।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि खान पान का सामान के मूल्यों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। यहां तक फलों और सब्जियों के दाम भी बेतहाशा बढ़ रहे हैं। जिससे आम लोगों का जीना दुश्वार होता जा रहा है। बावजूद इसके सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में कोई कदम नहीं उठा रही है।
जयेंद्र रमोला और सुधीर राय ने कहा कि सब्जियों और फलों के दामों में वृद्धि के चलते त्योहारों के दौरान गरीब आदमी के लिए मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। उन्होंने फलों और सब्जियों की कीमतें नियंत्रित करने के लिए पूर्व की भांति मंडी परिसर और शहर रिटेल स्टॉल लगाने की मांग की। साथ ही महंगाई पर अंकुश रखने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत बताई।
प्रदर्शन में मदन मोहन शर्मा, संजय गुप्ता, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, चंदन पंवार, राधा रमोला, शकुंतला शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, कमलेश शर्मा, ऋषि सिंघल, बृज बहुगुणा, ऋषि पोसवाल, सौरभ वर्मा, गौरव राणा, इमरान सैफी, हिमांशु जाटव, राजकुमार, अंशुल रावत, सूरत सिंह कोहली, रविंद्र भारद्वाज, मनीष जाटव, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र कोठारी, हिमांशु कश्यप आदित्य झा, मानसी सती आदि शामिल रहे।