ऋषिकेशचुनाव

‘जयेंद्र’ का प्रचार धुआंधार, पहुंच रहे हर एक के द्वार

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में रमोला और कार्यकर्ताओ ने किया व्यापक जनसंपर्क

Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। चुनाव प्रचार का आगाज होते ही कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क की मुहिम को भी तेज कर दिया है। रमोला ने गढ़ी श्यामपुर के अलावा वीरपुर खुर्द, मंशादेवी, शिवाजीनगर, बापूग्राम, मीरानगर, वाल्मीकि नगर आदि में टीमों को मैदान में उतारकर व्यापक जनसंपर्क कर समर्थन जुटाया।

जनसंपर्क के दौरान जयेंद्र रमोला ने कहा कि युवा अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। प्रदेश और देश में महंगाई चरम पर है। सिलेंडर 1000 रुपये और खाने का तेल 200 प्रति लीटर पहुंच गया है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। हर साल 2 करोड युवाओं को रोजगार देने की बातें भी जुमला साबित हुई है।

रमोला ने दावा किया कि कांग्रेस को क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्रवासी परिवर्तन चाहते हैं। उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। 14 फरवरी को ऋषिकेश की जनता भी 15 सालों का हिसाब चुकता कर देगी।

जनसंपर्क में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, राजेश कुमार, इंद्र अवतार, जयसिंह राणा, प्रदीप चंद्रा, राम कुमार, रोशनी देवी, हर्ष शर्मा, जय कुमार, राम जीवन, दीपक राणा, उपेंद्र नेगी, दीप अमोली, कृष्णा, लक्ष्मी जखमोला, संदीप राणा, दीपक जखमोला, ऋषि कुमार, रामू, विजय, सिकंदर, अमित पासवान, सुनील पासवान आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button