
ऋषिकेश। अब CNG वाहनों को ईंधन के लिए हरिद्वार और देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। श्यामपुर में चारधाम के प्रवेशद्वार में पहला सीएनजी पंप शुरू हो गया है।
गुरुवार को श्यामपुर में सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने सीएनजी पंप का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएनजी के उपयोग से लोगो को ईंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनके समय और धन की बर्बादी नहीं होगी। साथ ही प्रदूषण कम होने से पर्यावरण को भी नुकसान भी नहीं होगा।
काबीना मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में पंप खुलने से ऐसे वाहनों के उपयोग को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। बताया कि सीएनजी वाहन को चलाना पेट्रोल वाहनों से सस्ता होता है। इससे वाहन प्रदूषण भी कम करते हैं। सरकार का प्रयास है कि वह लगातार सीएनजी को बढ़ावा दे।
इसबीच सीएनजी पंप संचालक प्रशांत जमदग्नि ने कहा कि माइलेज के लिहाज से सीएनजी किफायती है। बताया कि वाहन चालकों की सुविधा के लिए पंप 24 घंटे खुला रहेगा।
इस मौके पर पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं, मंडी समिति के पूर्व सभापति राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।