कैबिनेट मंत्री ने किया पंचायत भवन का शिलान्यास

रायवाला। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने चकजोगीवाला माफी में प्रस्तावित पंचायत भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला माफी में काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नए पंचायत भवन के निर्माण कार्य के शुभारंभ पर भूमि पूजन किया। ग्रामसभा में 10 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है।
इस अवसर पर काबीना मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार निर्णय लिए जा रहे हैं। युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की दिशा में अग्रसर है।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जिला पंचायत अधिकारी एमएम खान, बीडीओ जगत सिंह, ग्राम प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा, वीडीओ कीर्तन बुटोला, हरीश दुम्का, पूर्व जिपंस देवेन्द्र सिंह नेगी, अनीता राणा, भगवान सिंह महर, कमलदीप कौर, बीडीसी अमर खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता बलविन्दर सिंह लाल्ला, समा पंवार, रोशन कुड़ियाल, भूपेंद्र रावत, हरीश पैन्यूली, शैलेन्द्र रांगड़, हुकुम सिंह रांगड़, प्रिंस रावत आदि मौजूद रहे।