रोडवेज के तीन चालकों की आंखों में मिला मोतियाबिंद
इंडियन ऑयल द्वारा रोडवेज वर्कशॉप में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/09/15-sep-22-rishikesh-eye-camp.jpg)
Rishikesh News: ऋषिकेश। इंडियन ऑयल कारपोरेशन की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में रोडवेज के 73 चालक, परिचालक और कर्मचारियों की आंखों का चेकअप किया गया। परीक्षण में तीन चालकों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत मिली। अन्य कईयों की नजर भी कमजोर पायी गई।
दूनमार्ग स्थित उत्तराखंड परिवहन निगम की वर्कशॉप में आयोजित आई चेकअप कैंप का शुभारंभ रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक पीके भारती और इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने किया। कैंप में आई केयर सेंटर के संचालक डॉ. राजे नेगी ने टीम के साथ 73 लोगो का नेत्र परीक्षण किया।
डॉ. नेगी ने बताया कि अधिकतर लोगों में आंखों में कमी पायी गई। जिसके लिए उन्हें नजर का चश्मा लगाने की सलाह दी गई। बताया कि तीन चालको की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत भी मिली है, उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई।
शिविर में आशीष सिंह नेगी, अनुज कुमार, मनोज नेगी, ललित प्रसाद भट्ट, शशिकांत त्रिपाठी, विनोद कुमार गर्ग, उमेश कुमार, सुभाष कुमार, रामबीर आदि ने सहयोग किया।