Rishikesh News: ऋषिकेश। कांग्रेस और यूकेडी कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी और विधानसभा बैकडोर भर्ती को लेकर विरोध में सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। साथ ही युवाओं से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में साथ देने की अपील की।
बृहस्पतिवार को छिद्दरवाला चौक पर जुटे कांग्रेस और यूकेडी कार्यकर्ताओं ने यूकेएसएसएससी, विधानसभा में बैक डोर को लेकर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा भर्ती में बैकडोर से अपने करीबियों को नौकरी देने को असंवैधानिक बताया। युवाओं से अपील की कि वह अपनी चुप्पी तोड़ें, ताकि भविष्य में ऐसे कारनामों की पुनरावृत्ति न हो सके।
यूकेडी नेता मोहन सिंह असवाल और पूर्व बीडीसी गोकुल रमोला ने सरकारी नौकरियों में हुए भ्रष्टाचार में अभी तक सिर्फ छोटे मोहरों को ही गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में विवादित भर्तियों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। ताकि असल दोषियों का पर्दाफाश हो सके। उन्होंने इस लड़ाई को जारी रखने की बात भी कही।
प्रदर्शन में हरभजन सिंह चौहान, बरफ सिंह पोखरियाल, कमल रावत, रूकम सिंह पंवार, हरि सिंह राणा, बलराज सिंह, दीपक नेगी, अर्जुन थापा, हिमांशु पंवार, प्रदीप तड़ियाल, रोहित नौटियाल, रजत राणा, आशा सिह चौहान, जय बहुगुणा, राजीव बिष्ट, तेजपाल कलूडा, भीम सिंह बिष्ट, मुकेश बिष्ट, विरेन्द्र रावत, गजेन्द्र चौहान, बलवंत रमोला, रविन्द्र राणा, शुभम क्षेत्री, विजय थापा, प्रवीन राणा, नरेन्द्र रागंड, टीकाराम व्यास, हीरामणि सेमवाल, उत्तम मंद्रवाल, मदन भंडारी आदि शामिल थे।