उत्तराखंडहादसा

हादसाः दून हाईवे पर पलटी बस, मची चीख पुकार, 5 घायल

Bus Accident in Doon Highway: ऋषिकेश। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पांच सवारियों के घायल होने की खबर है। घायलों को आपातसेवा 108 के माध्यम से एम्स पहुंचाया गया। घटना के वक्त बस में चालक व परिचालक समेत कुल 17 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि यह बस दिल्ली से देहरादून जा रही थी।

घटना बुधवार सुबह करीब पांच बजे की बताई जा रही है। दिल्ली से देहरादून आ रही एक प्राइवेट बस डोईवाला की ओर लालतप्पड़ में फनवैली के पास अचानक सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बस में सवार लोगों को बाहर निकाला।

पुलिस के अनुसार हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें तत्काल 108 सेवा के जरिए एम्स भेजा गया। अन्य बस सवार और चालक परिचालक सुरक्षित हैं। उन्हें अन्य परिवहन माध्यम से गंतत्व के लिए रवाना किया गया। हादसे की वजह ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है।

घायलों में शिखा थापा (23) राजपुर रोड देहरादून, मनीषा रावत (23) मोहिनी रोड देहरादून, सारिका नेगी (21) टिहरी गढ़वाल, दिनेश (37) राजस्थान, अभिजीत (31) भीलवाड़ा राजस्थान, को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। दो मामूली रूप से घायल दो सवारियों को आपात सेवा वाहन में ही प्राथमिक उपचार दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button