गढ़ सेवा संस्थान से अपील, सादगी से मनाएं ईगास पर्व

ऋषिकेश। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने गढ़ सेवा संस्थान से अल्मोड़ा हादसे के चलते ईगास पर्व पर प्रस्तावित रंगारंग कार्यक्रमों के आयोजन की बजाए त्योहार को सादगी से मनाने की अपील की है।
रमोला ने जारी बयान में कहा कि दिवाली के दो दिन बाद अल्मोड़ा में भीषण बस हादसा हुआ। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हुई और कई अब भी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। हादसे में एक चार साल की बच्ची ने अपने माता-पिता भी खो दिए। जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा भी राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया।
उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा हादसे के मद्देनजर तीर्थनगरी में पूर्वांचल समाज ने भी छठ महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों को रद्द किया। साथ ही दिवंगतों की आत्म शांति के लिए गंगा में 1100 दीप दान और हवन किया। वहीं गढ़ सेवा संस्थान ने पहाड़ी दिवाली ईगास पर्व पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित किए हैं। जो कि सही नहीं होगा।
उन्होंने आयोजकों से अपील की है कि ईगास पर्व पर नाच गाने की बजाए इसे सादगी से मनाएं और जो आयोजन पर खर्च होने वाली धनराशि को मृतकों के परिजनों और घायलों की मदद के लिए भेजें। यही असली इगास (पहाड़ी दीवाली) होगी।