
Rishikesh Assembly Chunav 2022: ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने आज शहर के कई हिस्सों में व्यापक जनसम्पर्क किया। इस दौरान नेगी ने क्षेत्रवासियों से स्थानीय मसलों पर बात भी की। साथ ही उन्हें आप की 11 गारंटी और भावी एजेंडे को भी साझा किया। नेगी का दावा है कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें खासा समर्थन मिल रहा है।
मंगलवार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंह नेगी ने कार्यकर्ताओं के साथ इंदिरानगर के अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में जनंसंपर्क कर पार्टी के पक्ष में वोट अपील की। इसबीच नेगी ने पंपलेट और संवाद के जरिए पार्टी की नीतियां लोगों को बताई। उन्होंने क्षेत्रीय मसलों पर लोगों का ध्यान आकृष्ट भी किया।
जनसंपर्क के दौरान नेगी ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 11 गारंटी योजनाओं के तौर पर बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं को पार्टी रोजगार, शहीदों को सम्मान, पूर्व सैनिकों को नौकरी, महिलाओं को सम्मान राशि आदि की सौगात दी जाएगी। कहा कि पार्टी गैरसैंण में प्रदेश की स्थायी राजधानी के पक्ष में है।
इसबीच आम लोगों ने उनसे सड़क, गंदगी, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों पर भी बात की। जिसपर आप कैडिडेट नेगी ने लोगों को समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया, साथ ही उनसे वोट अपील भी की।