
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण के नए केसों में भले ही कमी आ रही है, लेकिन मौतों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। आज प्रदेश में नए केसों की संख्या जहां 1840 रही, वहीं 18 मौतें संक्रमण के कारण हुई हैं। वहीं 4383 लोगों के ठीक होकर घर लौटने की भी खबर है।
आज के आंकड़े के साथ प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 26814 पर आ गई है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में 1, गवर्नमेंट दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालय हॉस्पिटल देहरादून में 1, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 1, एमएच देहरादून हॉस्पिटल में 1, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं। इसके अलावा सिनर्जी हॉस्पिटल देहरादून में 1, विनय शील हेल्थ केयर रुड़की में 1, रुड़की में 1, सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1, सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल हल्द्वानी में 2 और उत्तरकाशी हॉस्पिटल में 2 लोगों की मौतों के साथ राज्य में 18 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77, चंपावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 42, उधमसिंह नगर में 93 और उत्तरकाशी में 47 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।