
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। आप विधानसभा प्रभारी डॉ राजे नेगी ने कहा कि भाजपा के विकास के दावे हकीकत से दूर हैं। उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत और डबल इंजन की असलितय जनता के सामने है। उसे दोबारा वोट मांगने का हक ही नहीं है।
यह बात उन्होंने ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ के दिल्ली फार्म में आयोजित जनसभा में कही। कहा कि दो दशक में राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड की जनता के साथ अपने कार्यकर्ताओं को भी सिर्फ छला है। कहा कि आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के विकास का रोड मैप तैयार कर लिया है। 2022 में सत्ता में आने पर आम आदमी को शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार का हक दिया जाएगा।
राजे नेगी ने कहा कि ऋषिकेश शहर में पार्किंग और ट्रचिंग ग्राउंड की समस्या का आजतक समाधान नही हुआ। राजकीय अस्पताल ऋषिकेश सिर्फ रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। एम्स में आपात स्थिति में मरीजों को बेड नहीं मिल पाते। तीन बार विधायक बनाने के बाद भी धरातल पर विकास नदारत दिखता है।
इस दौरान समाजसेविका उषा बुडाकोटी की अगुवाई में दो दर्जन से अधिक महिलाएं आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रमोहन भट्ट, अधिवक्ता लालमणि रतूड़ी, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पांडेय, विधानसभा महासचिव पंकज गुसाईं, कुलदीप राणा, सुनील सेमवाल, जगदीश कोहली, अजय रावत, प्रभात झा, सुषमा राणा, पूजा देवी, रश्मि देवी आदि मौजूद थे।