Big Breaking: नौकरी छूटी तो पानी की टंकी पर चढ़ गए 11 कर्मचारी

ऋषिकेश। नौकरी से हटाए जाने से नाराज 11 कर्मचारी पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाने बुझाने में जुटी है। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति अपने 10 साल के बेटे के साथ टंकी पर मौजूद है।
जनकारी के मुताबिक स्वर्गाश्रम में पानी की टंकी पर गीता भवन के औषधालय में कार्यरत हैं। जिसे संबंधित संस्था ने हरिद्वार स्थित सिडकुल में शिफ्ट कर दिया है। निर्माणशाला की शिफ्टिंग के बाद 32 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। ओवरहैड वाटर टैंक पर चढ़े 11 कर्मचारी इन्हीं निकाले गए कर्मचारियों में शामिल हैं।
बताया गया कि कर्मचारियों का बीते दो साल से औषधायल प्रबंधन ने नौकरी को लेकर गतिरोध जारी है। प्रबंधन के हठपूर्ण निर्णय के बाद आज 11 कर्मचारियों ने अचानक ही समीपस्थ पानी की चढ़ने का कदम उठाया। जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
मौके पर लक्ष्मणझूला पुलिस नाराज कर्मचारियों को समझाने के प्रयास कर रही है। ताजा घटनाक्रम तक कर्मचारी टंकी पर ही मौजूद थे। बताया जा रहा है कि इनमें एक कर्मचारी अपने 10 वर्षीय पुत्र को लेकर टंकी पर चढ़ा है।