उत्तराखंडऋषिकेशयात्रा-पर्यटन

Chardham Yatra: 31 मार्च तक पूरी करें व्यवस्थाएं: कमिश्नर

गढ़वाल आयुक्त की अध्यक्षता में यात्रा को लेकर बैठक आयोजित

Char Dham Yatra : ऋषिकेश। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में कमिश्नर गढ़वाल सुशील कुमार ने संबंधित विभागों को 31 मार्च तक सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि इसवर्ष बीते साल से अधिक श्रद्धालुओं के चारधाम पहुंचने की उम्मीद है। जिसके लिए यात्रा को रेगुलेट किया जाना जरूरी है।

मंगलवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। कमिश्नर ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों से अब तक की तैयारियों को फीडबैक लिया। साथ ही उन्हें तमाम व्यवस्थाओं को 31 मार्च तक हरहाल में पूरा करने को कहा।

गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि बीते वर्ष उत्तराखंड के चारों धामों में 46 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। इस साल यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। ऐसे में यात्रियों के आनलाइन और आफलाईन पंजीकरण व्यवस्था लागू की जाएगी। कहा कि इसवर्ष धामों की केयरिंग कैपसिटी भी तय की जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारियों को जोशीमठ के आसपास आवास व्यवस्था, यात्रा मार्गों का सुदृढ़ीकरण, पैदल मार्ग पर सुरक्षात्मक उपाय, स्वास्थ्य सुविधाएं, यमुनोत्री मार्ग सुदृढ़ीकरण, केदारनाथ मार्ग पर साफ सफाई, घोड़े खच्चरों का पंजीकरण आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए।

पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल केएस नगन्याल ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान एसडीआरएफ, गोताखोर, ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था, चारों धामों में वाहनो की संख्या निर्धारित करने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे। कहा कि चारधाम यात्रा में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।

परिवहन विभाग के लिए निर्देश
कमिश्नर ने परिवहन विभाग को संयुक्त रोटेशन की स्थापना सहित चारधाम यात्रा की बसों की संख्या 15 मार्च तक तय करने, वाहनों की फिटनेश, ग्रीन कार्ड, यात्रा प्रशासन को प्रतिदिन वाहनों की संख्या की सूचना उपलब्ध करवाने, बसों की कमी होने पर बीस दिन पहले सूचित करने, ट्राजिट कैंप में चारधाम यात्री सहायता केन्द्र को यात्रा से एक सप्ताह पहले सक्रिय करने के लिए निर्देश दिए।

31 मार्च से पहले रोक दें ब्लास्टिंग
आयुक्त गढ़वाल ने पार्किंग, डेंजर जोनों पर सूचना पट लगाने, मार्ग अवरूद्ध होने पर इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाने, सड़कों को गड्डा मुक्त करने, डामरीकरण के लिए बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण विभाग को निर्देशित किया। साथ ही अधिकारियों को 31मार्च से पहले यात्रा रूट पर ब्लास्टिंग कार्य पर रोक लगाने को कहा।

स्वास्थ्य और स्वच्छता पर निर्देश
कमिश्नर सुशील कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की तैनाती, जीवन रक्षक दवाइयों, उपकरण, आक्सीजन सिलेंडर एंबुलेंस, एअर एंबुलेंस की ब्यवस्था, केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कार्डियोलॉजिस्ट तैनाती, यात्रा बस टर्मिनल ऋषिकेश में यात्री चिकित्सा केंद्र, चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिए। वहीं, निकायों, पंचायतों द्वारा यात्रा मार्ग पर सफाई, पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए अभियान, सुलभ इंटरनेशनल सोसियल सर्विस आर्गनाइजेशन द्वारा सुलभ शौचालयों में पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता बनाए जाने, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा दिए निर्दशौं के अनुपालन में स्थायी एवं मोबाइल टायलेटों का निर्माण, बिजली, पानी की ब्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

पेयजल और बिजली पर निर्देश
उत्तराखंड जल संस्थान पेयजल आपूर्ति करने और पेयजल सुविधा की सूचना साइन बोर्ड के माध्यम से दिए जाने यात्रा मार्गो पर पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित स्टेंड पोस्टों की रंगाई, पुताई के निर्देश दिए गये, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन को चारधाम में विद्युत आपूर्ति तथा उरेडा द्वारा विद्युत आपूर्ति हेतु अतिरिक्त जेनरेटर व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

खाद्यन्न और बीएसनएल को निर्देश
खाद्यान्न विभाग को यात्रा रूट पर खाद्यान्न भंडारण व्यवस्था, पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडरों की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया। बीएसनएल को चारों धामों और हेमकुंट साहिब में बेहत्तर संचार व्यवस्था, फ्रीक्वेंसी, मोबाइल टावरों के सुचारू संचालन के निर्देश दिए गए।

टूरिज्म विभाग को दिए ये निर्देश
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा चारधाम यात्रा पर जानेवाले यात्रियों के जिलों में पंजीकरण काउंटर बनाए जाने, ऑनलाइन व ऑफलाइन वैरिफिकेशन काउंटरों की 10 अप्रैल से पहले स्थापना, पंजीकरण शुरू करने हेतु तिथि तय करने, यात्रा सुविधाओं का प्रचार-प्रसार, चारधाम बुकलेट एवं मैप का प्रकाशन तथा गढ़वाल मंडल विकास निगम को पर्यटक आवास गृहों की मरम्मत, साफ सुथरी आवास व्यवस्था तथा केदारनाथ में अतिरिक्त टेंट कालोनियों के निर्माण के निर्देश दिए गए।

अन्य विभागों को ये निर्देश
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से यात्री दर्शन, वीआईपी दर्शन, प्रसाद वितरण, केदारनाथ में यात्रियों को बारिश से बचाव के लिए टिन शैड, अलाव व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। बीकेटीसी सीईओ ने बताया कि इस संबंध में शीघ्र एसओपी जारी की जाएगी। यात्रा प्रशासन संगठन यात्रा पंजीकरण ट्राजिट केंप आनेवाले यात्रियों की सुविधा हेतु शीतल पेयजल, वाटर कूलर व्यवस्था, यात्रियों के बैठने हेतु बैंचों की व्यवस्था, चिकित्सा केन्द्र, पुलिस सहायता,एस डी आर एफ टीम, चारधाम यात्रा पूछताछ केंद्र स्थापना, चारधाम पंपलेट प्रकाशन,साईन बोर्ड का कार्य 10 अप्रैल से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये।

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास विभाग उकाडा से यात्रियों की सुविधा हेतु हेलीपेड निर्माण, हेली पेड के निकट अवस्थापना सुविधाएं, समय सारिणी, सूचना हेतु निर्देश दिए गये। वन विभाग को चारो धामो के समीपवर्ती वन क्षेत्र में साफ सफाई यात्रा मार्ग पर सुदृढ़ीकरण तथा यात्री व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया है।

ये रहे बैठक में मौजूद
चारधाम यात्रा तैयारी बेठक में डीआईजी गढ़वाल केएस नगन्याल, अपर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, डीएम रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, उत्तरकाशी अभिषेक रूहेला, पौड़ी आशीष चौहान, एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर, डीटीडीओ यूटीडीएस जसपाल चौहान, सीडीओ चमोली डॉ. ललित नारायण मिश्रा, सीईओ बीकेटीसी योगेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त राहुल गोयल, एसपी रुरल कमलेश उपाध्याय, अर्पण यदुवंशी एसपी उत्तरकाशी, नवनीत सिंह एसपी टिहरी, श्वेता चौबे एसएसपी पौड़ी, अजय सिंह एसएसपी हरिद्वार, कमलेश कुमार अधिशाषी अधिकारी बीआरओ, रोटेशन अध्यक्ष संजय शास्त्री, अधिशाषी अभियंता अनिल ध्यानी, गुरूद्वारा हेमकुंड सरदार सेवा सिंह, वैयक्तिक सहायक एके श्रीवास्तव, डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button