
ऋषिकेश। राष्ट्रीय राजमार्ग की मेंटीनेंस का जिम्मा लोक निर्माण विभाग एनएस खंड का है, मगर काम पुलिस को करना पड़ रहा है। ताकि हाईवे पर जाम की हालातों से निपटा जा सके। ऐसा ही वाकया शुक्रवार को सामने आया। जब पुलिस ने अपने खर्च पर श्यामपुर फाटक के आसपास सड़क के गड्ढों का भरान कराया।
दूनमार्ग पर रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने के बाद रूट डायवर्ट होने से हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। वहीं वीकेंड के दिनों में भी काफी समय से नेशनल हाईवे पर जाम के हालात आम हैं। इसकी एक वजह श्यामपुर रेलवे फाटक के इर्दगिर्द लंबे समय से सड़क पर हुए गड्ढे भी हैं। इनदिनों भारी बारिश के कारण इस जगह जलभराव होने से भी यातायात प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को भी दोपहर बाद से लंबा जाम लगा।
इस स्थिति का स्वतः संज्ञान लेते हुए श्यामपुर चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा की अगुवाई में पुलिसकमिर्यों ने निजी खर्च पर सीमेंट, रेत आदि जुटा कर गड्ढों का भरान कराया। जबकि यह काम लोनिवि को करना था।
चौकी इंचार्ज रामनरेश शर्मा ने बताया कि काफी समय से इस जगह पर गड्ढों के कारण यातायात की रफ्तार थमने से जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। अब दूनमार्ग का यातायात भी इस ओर डायवर्ट होने और शनिवार से वीकेंड पर वाहनों का दबाव बढ़ना लाजिमी है। गड्ढों के भरान से यातायात को सुचारु रखने में काफी मदद मिली है।