सेवा, सुशासन के तीन वर्ष राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा उत्तराखंड के लिए यह शुभकामना संदेश, पढ़ें

देहरादून। सेवा, सुशासन और विकास को समर्पित उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने अपने संदेश में धामी सरकार के तीन वर्षों को प्रदेश के उत्थान में बड़ी बताया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया है। कहा कि उनके कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। कहा कि सरकार ने शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे, परिवहन और पर्यटन सहित सभी क्षेत्रों में राज्य को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्साहवर्धक शब्द जनसेवा के लिए निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश