ऋषिकेशखेल

दिल्ली में ‘पावर लिफ्टर स्वर्णिम रतूड़ी’ ने दिखाया दमखम

Rishikesh News : ऋषिकेश। हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस एक्सपो में तीर्थनगरी के उभरते पावर लिफ्टर स्वर्णिम ओशो रतूड़ी ने अपने दमखम के बूते तीसरा स्थान हासिल किया।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आईएचएफएफ द्वारा 30 मई से 01 जून तक एशिया की सबसे बड़ा स्वास्थ्य, खेल और फिटनेस एक्सपो आयोजित किया गया। इस व्यापार मेले उद्देश्य भारत की सक्षम राष्ट्र की छवि पेश करने के साथ ही ब्रांड, एथलीटों और खेलों को बढ़ावा रहा।

मेले में 50 खेल और स्वास्थ्य से संबंधित उत्पादों वाली कंपनियां और क़रीब डेढ़ लाख आगंतुकों ने हिस्सा लिया। साथ ही बॉडी बिल्डिंग, आर्म्स रेसलिंग व पावर लिफ्टिंग जैसे खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे क़रीब 1200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

इसके तहत इंटरनेशनल पावरलिफ्टिंग लीग द्वारा डेड लिफ्ट व बेंच प्रेस की नेशनल चैंपियनशिप आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ऋषिकेश निवासी स्वर्णिम ओशो रतूड़ी ने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। बता दें कि जाने माने पावर लिफ्टर स्वर्णिम ओशो इससे पहले भी कई राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button