• धामी, कौशिक, त्रिवेंद्र, अजय भी बैठक में शामिल
Uttarakhand: उत्तराखंड के सीएम को लेकर आज सस्पेंस खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। तमाम बैठकों के बाद अब दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बैठक चल रही है। जिसके लिए एक दिन पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को तो आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंदन कौशिक और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी तत्काल दिल्ली तलब किया गया।
दो दिन पहले तक सियासी हलकों में नए सीएम को लेकर कहा जा रहा था कि नाम लगभग तय हो गया है। करीब एक दर्जन नामों की स्क्रीनिंग के बाद मामला आखिरी दो नामों पर सिमट गया। लेकिन शुक्रवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को अचानक से दिल्ली बुलाए जाने के चलते सस्पेंस फिर से जहां के तहां पहुंच गया है। यानि कि सूत्रों से मिली जानकारियां एक बार फिर से गडमड हो चुकी हैं।
एक दिन पहले बताया जा रहा था कि आज 20 मार्च को विधायक दल की बैठक हो सकती है। लेकिन तीन बड़े ओहदेदारों को पार्टी हाईकमान द्वारा दिल्ली बुलाने से विधानमंडल दल की बैठक आज टलती नजर आ रही है। हालांकि विधायकों के पास शनिवार देर शाम तक भी बैठक को लेकर कोई सूचना नहीं थी।
टीएसआर के दिल्ली तलब होने के बाद राजनीति का पहिया एक बार फिर से 2017 की तरफ घूमता लग रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में सवाल उठ रहा है कि क्या भाजपा एकबार फिर से त्रिवेंद्र सिंह रावत को बागडोर सौंप सकती है? हालांकि त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व में बोल चुके हैं कि सीएम का चयन विधायक दल से ही किया जाना चाहिए।
यह भी जानकारी है कि बीजेपी हाईकमान ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को दिल्ली तलब किया है। जो कि दिल्ली के लिए रवाना भी हो चुके हैं। अब सस्पेंस किस करवट खत्म होगा, इस बात का सभी को इंतजार है। बताया जा रहा है कि यूपी में शपथ ग्रहण से पहले उत्तराखंड में मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल की शपथ हो जाएगी।
बता दें कि सीएम के संभावित दावेदारों में पुष्कर सिंह धामी (कार्यवाहक मुख्यमंत्री), अनिल बलूनी (राज्यसभा सांसद), अजय भट्ट (केंद्रीय मंत्री), रमेश पोखरियाल निशंक (लोकसभा सांसद), सतपाल महाराज (निर्वाचित विधायक), डॉ धन सिंह रावत (निर्वाचित विधायक), प्रेमचंद अग्रवाल (निर्वाचित विधायक), मदन कौशिक (निर्वाचित विधायक), ऋतु खंडूरी (निर्वाचित विधायक) का नाम शामिल है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके एक नाम और जोड़ा जा रहा है, वह है हरियाणा में प्रदेश महामंत्री रहे सुरेश भट्ट का।