अपराध

पुलिस की वर्दी उतरवाने की धमकी पड़ी भारी, पहुंचे जेल

नैनीताल। दिल्ली के चार पर्यटकों को नैनीताल से लेकर काठगोदाम तक हंगामा और पुलिस से बदतमीजी भारी पड़ गई। यहां तक कि उन्होंने पुलिसकर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी तक दे डाली। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के बाद मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल में सैलानियों की जबरदस्त आमद के चलते जाम से निपटने के लिए पुलिस ने कई जगह रूट डायर्वट किए। इसबीच गुरुवार को पंजाबी बाग दिल्ली से स्विप्ट कार में भीमताल पहुंचे चार पर्यटकों का बोटिंग वालों से विवाद हो गया। हालात मारपीट तक पहुंचा। सूचना पुलिस तक पहुंची कि इसबीच वह वहां से निकल गए। जिस पर पुलिस ने नाकों पर पुलिस को अलर्ट कर उन्हें रोकने के आदेश दिए।

बताया गया कि अमृतपुर मोड़ पर शनिवार शाम करीब सात बजे ट्रैफिक पुलिस के सिपाहियों ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने कार तेजी से दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा कर उन्हें भीमताल तिराहे पर रोक लिया। जिसपर वह पुलिस से अभद्रता पर उतारू हो गए। आरोप है कि सैलानियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गालीगलौच शुरू करने के साथ ही उनकी वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली। यहां तक कि पर्यटकों में शामिल एक महिला ने अपने मोबाइल से पुलिस की वीडियो बनानी शुरू कर उसे सोशल मीडिया पर डालने की भी धमकी दी।

इसके बाद पुलिस चारों को पकड़ कर थाने ले आई। थाने में उनके खिलाफ पुलिसकर्मियों की तहरीर पर केस दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों की पहचान दिल्ली के पंजाबी बाग, मुबारकपुर थाना कोटला निवासी सिद्धार्थ परेवा, अमर कालोनी लाजपतनगर निवासी अमित राजपूत और अंजली पांडे के अलावा लालकुआं सेंचुरी मिल निवासी शिवानी प्रकाश के रूप में हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button