Whatsapp दुनिया में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाने की तैयारी कर चुका है। शुरूआत से पहले मेटा ने ऑफिशियल कंफर्म भी कर दिया है कि वह साल 2022 में अपने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स ला रहा है। ताकि उसके यूजर्स का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके।
Whatsapp file Sharing: नए फीचर्स में सबसे खास रहेगा फाइल शेयरिंग की लिमिट। अभी तक वॉट्सएप यूजर को 100 एमबी तक ही फाइल शेयरिंग की सुविधा दे रहा है। जिसे आगे बढ़ाकर 2जीबी तक किया जा सकता है। ऐसा होने पर यूजर के लिए बड़े साइज की फाइल जैसे मूवी आदि को शेयर करना आसान हो जाएगा।
Whatsapp Audio Call: ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ ऑडियों कॉल भी वॉट्सएप का आकर्षक फीचर है। अभी तक इस मैसेजिंग एप पर यूजर एक साथ 8 लोगों से ही बातचीत कर पाते हैं। नए फीचर आने पर यूजर एक साथ 32 लोगों से कनेक्ट हो जाएंगे।
Whatsapp Community: कम्यूनिटी के फीचर के जरिए यूजर कॉमन इंटरेस्ट वाले ग्रुप्स को आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे। इसमें यूजर्स बिल्डिंग, सिटी स्कूल पेरेंट्स और दूसरे ग्रुप्स को बिल्ड हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि फिलहाल इसका इंटरफेस डिजाइन गुप्स जैसा हो सकता है।
Group Admin Power: इस फीचर में वॉट्सएप ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ जाएगी। उसे ग्रुप्स में ज्यादा ऑप्शन और कंट्रोल्स मिल जाएंगे। ऐसा होने पर वह ग्रुप में दूसरे यूजर द्वारा भेज गए ऐसे मैसेज को डिलीट कर सकेगा, जो नापसंद हैं या फिर कम्यूनिटी ग्रुप्स के मकसद से इतर हों या कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हों।
Whastsapp Emoji: वॉट्सएप इमोजी रिएक्शन को भी जल्द जारी करने जा रहा है। कंपनी ने इसे टेस्ट भी कर लिया है। हालांकि यह कब होगा, अभी कंफर्म नहीं किया गया है। इससे यूजर किसी मैसेज पर इमोजी से रिएक्ट करनें में आसानी होगी।