मुनिकीरेतीः इन मामलों में 51 लोगों का चालान, 6 वाहन सीज
ऋषिकेश। पुलिस ने मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग जगहों पर चेकिंग अभियान चलाकर विभिन्न मामलों में 51 लोगां का चालान किया। इसी दौरान एमवी एक्ट में 06 वाहनों को भी सीज किया गया।
मुनिकीरेती पुलिस के अनुसार क्षेत्र में शराब पीने-पिलाने, हुड़दंग, आस्था पथ पर संदिग्धों लोगों की मौजूदगी और यातायात नियमों के उल्लंघन की शिकायतें मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आला अधिकारियों के निर्देश पर टीमें गठित कर 25 सितंबर की रात में माचिस फैक्ट्री, खारास्रोत, ढालवाला, कैलासगेट, आस्थापथ आदि में चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान होटल, ढाबों में शराब पीने पिलाने वालों, आस्था पथ पर संधिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, हुड़दंग करने और यातायात नियमों के उल्लघंन मामले में 51 लोगों का चालान और 06 वाहनों को सीज किया गया। अभियान में एसएसआई योगेश पांडे, एसआई जितेंद्र कुमार, किशन देवरानी, प्रदीप रावत, आशीष शर्मा, कमल कुमार शामिल रहे।