त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ. पंवार पर फिर जताया भरोसा

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उद्योगपति डॉ. केएस पंवार को फिर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रावत ने उन्हें देहरादून हवाई अड्डे का सदस्य बनाया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए डॉ. पंवार उनके औद्योगिक सलाहकार रहे थे।
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद डॉ. पंवार ने सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया। कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई उसे निभाने का भरपूर प्रयास करूंगा। सांसद रावत के दिशा निर्देशन में देहरादून हवाई अड्डे से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले, प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक आएं, इस दिशा में काम किया जाएगा।
बता दें कि डॉ. पंवार एक जमीन से जुड़े सूझबूझ वाले व्यक्ति माने जाते हैं। रुद्रप्रयाग जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर डॉ. पंवार ने कड़ी मेहनत और लगन से देश विदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी लगन के चलते पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ. पंवार को फिर नई जिम्मेदारी सौंपी है।