कूड़ा दो और हाउस टैक्स में 5% की छूट लो
नगरपालिका मुनिकीरेती ढालवाला की बोर्ड बैठक में 11 प्रस्ताव पास

ऋषिकेश। मुनिकीरेती नगरपालिका क्षेत्र में स्थानीय नागरिकों को अब भवनकर में राहत मिलेगी। पालिका प्रशासन ने स्थानीय लोगों को कूड़ा प्रबंधन से जोड़ते हुए सोर्स सेग्रिगेशन के तहत कूड़ा दिए जाने पर पांच फीसदी की छूट देने का प्रस्ताव पारित किया है। बोर्ड बैठक में इसके अलावा विकास कार्य से जुड़े प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।
सोमवार को आयोजित बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को तमाम सदस्यों ने सर्वसम्मत्ति से पारित भी कर दिया। इसके अलावा बैठक में कुल 11 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। भवन कर में सुधार के लिए क्षेत्र के हर घर का मल्टीप्रपज जीएसएस बेस्ड सर्वे कर घरों पर टेगिंग करने का प्रस्ताव पास किया गया। इस सर्वे को फ्लोटिंग आबादी का पता लगाने में कारगर बताया गया। सर्वे के जरिए सेक्टर, गली, मोहल्ला नंबर के साथ नागरिकों को मकान नंबर की सुविधा उपलब्ध कराने की बात भी की गई।
पालिका बोर्ड ने ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र में संचालित व्यवसायिक फैक्ट्रियों पर भी भवनकर लगाने का फैसला लिया। नगर क्षेत्र में फेरी व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए बेहतर इंतजाम को लेकर वेंडिंग जोन का निर्धारण करने का प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें फेरी व्यापारियों को स्मार्ट वेंडर के तौर पर कारोबार करने के लिए जगह उपलब्ध कराने का निर्णय हुआ।
वहीं घर-घर से कलेक्ट प्लास्टिक कूड़े को रिसाइकिल कराने के बाद उससे बेंच बनवाकर गंगाघाटों और आस्थापथ के अलावा पर्यटक स्थलों में स्थापित कराने का फैसला भी लिया गया। वर्षभर के लेखे-जोखो के साथ 15 करोड़ रुपए के आय बजट को भी पेश किया गया।
बैठक में पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, सभासद मीनू गोदियाल, सुभाष चौहान, विनोद चौहान, धर्म सिंह, मनोज बिष्ट, बबीता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवान, वीरेंद्र सिंह चौहान, सुषमा नेगी, विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, अवर अभियंता रुपेश भट्ट, अनुराधा गोयल, कर एवं राजस्व निरीक्षक भूपेंद्र सिंह पंवार, दीपक कुमार अदि मौजूद रहे।