कोटद्वार। घर से गुस्सा होकर अपनी जान देने जा रहे युवक के प्राणों को बचाने के लिए पुलिस और SDRF की टीम देवदूत बनकर मौके पर पहुंची। युवक पुल से छलांग लगाने की फिराक में था। रेस्क्यू टीम ने युवक को रोप रेस्क्यू के जरिए सकुशल बचा लिया।
जानकारी के मुताबिक प्रजापति नगर गाड़ीघाट निवासी 25 वर्षीय राजीव उर्फ राजा किसी बात को लेकर घर से गुस्सा होकर दोपहर में अपनी जिंदगी खत्म करने कोटद्वार से करीब दो किमी दूर एक पुल पर पहुंचा। युवक पुल के सपोर्टिंग पिलर पर उतर कर कूदने की फिराक में था। तभी पुल से गुजर रहे लोगों ने अप्रिय घटना की आशंका को भांप कर पुलिस को सूचना दी।
जिसके बाद पुलिस और SDRF की टीम ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले युवक से आराम से बातचीत की। जिसके बाद मौका देखकर टीम के कुछ जवान त्वरित कार्रवाई के तहत बेहद सूझबूझ के साथ सपोर्टिंग पिलर पर उतरे। उन्होंने यहां भी युवक से प्रेम से बातचीत की। जिसके बाद रोप के सहारे उसे पिलर से सुरक्षित नीचे उतारा।
एसडीआरएफ टीम के प्रयासों की प्रत्यदर्शियों ने खूब सराहना की। वहीं, SDRF के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने टीम की प्रशंसा के साथ ही उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी की।